और गिरा पारा, 8.8 डिसे पर आया न्यूनतम तापमान
गोपालगंज. पछिया हवा के बीच लगातार चौथे दिन भी न्यूनतम तापमान का गिरना जारी है. मंगलवार को यह गिर कर 12.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सीजन का न्यूनतम और औसत से 4 डिसे कम है. 13 साल के मौसम पर गौर करें, तो 2005 और 2012 को छोड़ यह तबसे अब तक का […]
गोपालगंज. पछिया हवा के बीच लगातार चौथे दिन भी न्यूनतम तापमान का गिरना जारी है. मंगलवार को यह गिर कर 12.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सीजन का न्यूनतम और औसत से 4 डिसे कम है. 13 साल के मौसम पर गौर करें, तो 2005 और 2012 को छोड़ यह तबसे अब तक का न्यूनतम तापमान है. अधिकतम तापमान 27 डिसे रहा. पिछले एक हफ्ते से अधिकतम तापमान लगभग इसी स्तर पर बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 नवंबर तक मौसम यूं ही रहेगा. सुबह-शाम की हल्की धंुध को छोड़ दें, तो 30 नवंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा.