योजनाओं के चयन के लिए तीन दिवसीय कैंप

हथुआ. आइपीपीइ अंतर्गत हमारा गांव, हमारी योजना कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभा द्वारा योजनाओं का चयन एवं उनकी प्राथमिकता निर्धारित करने के लिए तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन मंगलवार को हुआ. रतनचक पंचायत भवन पर उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2015-16 के श्रम बजट निर्माण, अन्य विभागों से मनरेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 6:02 PM

हथुआ. आइपीपीइ अंतर्गत हमारा गांव, हमारी योजना कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभा द्वारा योजनाओं का चयन एवं उनकी प्राथमिकता निर्धारित करने के लिए तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन मंगलवार को हुआ. रतनचक पंचायत भवन पर उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2015-16 के श्रम बजट निर्माण, अन्य विभागों से मनरेगा का अभिसरण, वार्ड स्तर पर योजनाओं के चयन आदि है. मौके पर बीडीओ जितेंद्र कुमार, उपप्रमुख संजय सिंह सहित प्रखंड के सभी कृषि सलाहकार, समन्वयक इंदिरा आवास सहायक, पर्यवेक्षक मनरेगा कर्मी, साक्षरता प्रेरक, विकास मित्र आदि थे.