मारपीट में चार लोग घायल

बैकुंठपुर. मारपीट में चार लोग घायल हैं. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है. घायलों में सीरसा के मुन्ना कुमार, नैमुदीन मियां, दिघवा के शंभु साह एवं महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांस घाट मंसुरिया गांव निवासी अभिजीत कुमार शामिल हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 6:02 PM

बैकुंठपुर. मारपीट में चार लोग घायल हैं. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है. घायलों में सीरसा के मुन्ना कुमार, नैमुदीन मियां, दिघवा के शंभु साह एवं महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांस घाट मंसुरिया गांव निवासी अभिजीत कुमार शामिल हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.