बंदूक दिखा लूट ली दो लाख की मछली

संवाददाता, गोपालगंजबंदूकदिखा कर अपराधियों ने दो लाख 25 हजार की मछली लूट ली. पीडि़त ने डर से विरोध नहीं किया. इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराने थाना जाने पर वहां से भगा दिया गया. अंत में कोर्ट में नौ लोगों के खिलाफ परिवाद दर्ज कराते हुए न्याय की अपील की गयी है. मीरगंज थाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 6:02 PM

संवाददाता, गोपालगंजबंदूकदिखा कर अपराधियों ने दो लाख 25 हजार की मछली लूट ली. पीडि़त ने डर से विरोध नहीं किया. इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराने थाना जाने पर वहां से भगा दिया गया. अंत में कोर्ट में नौ लोगों के खिलाफ परिवाद दर्ज कराते हुए न्याय की अपील की गयी है. मीरगंज थाने के कालोपटी गांव के रवि शंकर कुमार ने अपने ही गांव के नौ रंगदारों पर आरोप लगाया है कि उसने डाक के तहत पोखरा लिया है. वह पिछले कई माह से मछली का जीरा डाल कर पालन कर रहा था. उधर, उसके ही गांव के कुछ रंगदार रंगदारी की मांग करने लगे. उसने इसका विरोध किया. इसके बाद रंगदार अपने गुर्गों के साथ बंदूक के लेकर पोखरे पर गये एवं मछलियों का मरवा लिया. रंगदार ने 15 क्विंटल मछली निकासी एवं बेच दी है. मछलियों की कीमत 2 लाख 25 हजार रुपये बतायी गयी है.