हथुआ में भाजपा ने सुनीं लोगों की समस्याएं
हथुआ. हथुआ प्रखंड में सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के तहत भाजपा ने जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों की समस्याओं का निराकरण चौपाल लगा कर किया. चौपाल महावीरी स्थान में भाजपा नेता आदित्य नारायण पांडेय के नेतृत्व में लगाया गया. इसमें सभी समस्याओं की जानकारी एक प्रपत्र में ली गयी है. साथ ही समस्याओं को दूर […]
हथुआ. हथुआ प्रखंड में सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के तहत भाजपा ने जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों की समस्याओं का निराकरण चौपाल लगा कर किया. चौपाल महावीरी स्थान में भाजपा नेता आदित्य नारायण पांडेय के नेतृत्व में लगाया गया. इसमें सभी समस्याओं की जानकारी एक प्रपत्र में ली गयी है. साथ ही समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर शिवजी प्रसाद, जितेंद्र राय, जयराम तिवारी, मुखिया हसनैन अंसारी, रामाज्ञा तिवारी, तेज प्रताप, जीवेंद्र प्रताप शाही उर्फ छोटे बाबू, मंटू मोदनवाल, उप मुखिया नीरज कुमार, उपेंद्र शर्मा, पिं्रस उपाध्याय आदि थे.