भोरे में दो आवासीय पलानी में लगायी आग

भोरे. भोरे में दो आवासीय पलानी में जमीन विवाद को लेकर आग लगा दी गयी. इन घटनाओं में हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव निवासी राजपति नोनिया की पत्नी ने अपने ही गांव के समशुद्दीन मियां, सुबुकी खातून, मनोज साह एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 7:02 PM

भोरे. भोरे में दो आवासीय पलानी में जमीन विवाद को लेकर आग लगा दी गयी. इन घटनाओं में हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव निवासी राजपति नोनिया की पत्नी ने अपने ही गांव के समशुद्दीन मियां, सुबुकी खातून, मनोज साह एवं श्रीराम साह के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया है कि हुस्सेपुर गांव में वह अपने परिवार के साथ एक पलानी में रहती थी. इस पर उक्त लोगों की काफी दिनों से नजर थी. उक्त लोगों ने एक साजिश के तहत उसकी पलानी को आग लगा दी. इस अगलगी की घटना में अनाज सहित पांच बकरियां जल कर राख हो गयीं. इसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. वहीं, दूसरी घटना थाना क्षेत्र के लुहसी गांव की है, जहां परमा चौधरी की पलानी जला कर राख की दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version