हथुआ में शिविर लगा कर की गयी विकलांगता जांच
अनुमंडल के सात प्रखंडों में निर्धारित तिथि को लगेगा शिविरफोटो 22-विकलांगता की जांच करते डॉक्टर.संवाददाता, हथुआप्रखंड के बीआरसी पर 6 से 18 वर्ष के नि:शक्त बच्चों की शिविर लगा कर जांच की गयी. जांच के उपरांत उपकरण दिये जायेंगे. शिविर में कुल 70 नि:शक्त बच्चों की जांच की गयी. इसको लेकर बीआरसी भवन में अलग-अलग […]
अनुमंडल के सात प्रखंडों में निर्धारित तिथि को लगेगा शिविरफोटो 22-विकलांगता की जांच करते डॉक्टर.संवाददाता, हथुआप्रखंड के बीआरसी पर 6 से 18 वर्ष के नि:शक्त बच्चों की शिविर लगा कर जांच की गयी. जांच के उपरांत उपकरण दिये जायेंगे. शिविर में कुल 70 नि:शक्त बच्चों की जांच की गयी. इसको लेकर बीआरसी भवन में अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे. बीइओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडल स्तर पर हथुआ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. इसमें बीआरपी किशोर श्रीवास्तव, शशिभूषण, संसाधन शिक्षक अरविंद शुक्ला, माध्यमिक शिक्षा के शिवानंद तिवारी ने शिविर के पूर्व प्रखंड के सभी विद्यालयों में जाकर इसकी जानकारी दी थी. मौके पर डॉक्टरों की जांच टीम में डॉ सत्येंद्र गुप्ता, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ कुमारी चांदनी, डॉ ब्रजेश यादव सहित प्रोस्थेटिक इंजीनियर उमेश चंद्र उपस्थित थे.