छेड़खानी के विरोध पर क्लास में घुस कर पीटा
मामला फुलवरिया थाने कासंवाददाता, उचकागांवछेड़खानी का विरोध करने पर एक छात्रा को क्लास रूम में घुस कर पीटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना फुलवरिया थाने के पैकौली वदो गांव स्थित मध्य विद्यालय की बतायी गयी है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा बाहर से आकर जैसे ही क्लास में बैठी […]
मामला फुलवरिया थाने कासंवाददाता, उचकागांवछेड़खानी का विरोध करने पर एक छात्रा को क्लास रूम में घुस कर पीटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना फुलवरिया थाने के पैकौली वदो गांव स्थित मध्य विद्यालय की बतायी गयी है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा बाहर से आकर जैसे ही क्लास में बैठी कि पीछे से गांव का मुकेश कुमार घुस गया और छात्रा की पिटाई शुरू कर दी. कक्षा में मौजूद शिक्षक कुछ समझ पाते, इससे पहले छात्राओं में हड़कंप मच गया. भरी क्लास में छात्रा की पिटाई देख सभी छात्र-छात्रा अवाक रह गये. किसी की समझ में यह बात नहीं आ रही थी कि आखिर यह हो क्या रहा है. स्कूल से बाहर के लड़के को क्लास में इस तरह से घुस जाने की बात को लेकर शिक्षक भी हतप्रभ थे. शिक्षक ने स्थिति को संभालते हुए मनचले युवक को पकड़ने का प्रयास किया, तो युवक वहां से कूद कर भाग निकला. बाद में शिक्षक, प्रधानाध्यापक तथा अन्य शिक्षकों ने इसकी जानकारी देकर छात्रा के परिजनों को बुलाया गया. इधर, सहायक दारोगा बालेश्वर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, पर मनचला युवक घर से भी फरार हो गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.