किशोर कैदियों ने खाना-पीना का किया त्याग

गंभीर घायल कैदियों को भी इलाज के लिए बाहर नहीं भेजा गया संवाददाता, गोपालगंज सोमवार को जेल में किशोर कैदियों और जेल प्रशासन के बीच हुई झड़प के दूसरे दिन मंगलवार को घायल कैदियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल तक नहीं भेजा गया. जेल के भीतर ही उनका जैसे – तैसे प्राथमिक उपचार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 8:02 PM

गंभीर घायल कैदियों को भी इलाज के लिए बाहर नहीं भेजा गया संवाददाता, गोपालगंज सोमवार को जेल में किशोर कैदियों और जेल प्रशासन के बीच हुई झड़प के दूसरे दिन मंगलवार को घायल कैदियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल तक नहीं भेजा गया. जेल के भीतर ही उनका जैसे – तैसे प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया. कई किशोर कैदियों ने दूसरे दिन खाना-पीना त्याग दिया. इस घटना में कुख्यात किशोर कैदी राजा भगत और साथियों के द्वारा हमला किये जाने के बाद उन्हें बेरहमी से पीटा गया. जेल सूत्रों ने बताया कि कई कैदियों को गंभीर चोटें आयी हैं. बाद में उनकी स्थिति बिगड़ भी सकती है. उधर, घायल सहायक जेलर का भी सदर अस्पताल में इलाज नहीं कराया गया. मौके पर पर पहुंचे एएसपी अनिल कुमार, थावे के थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा घायल अधिकारियों से पूछताछ कर देर रात तक मामले को सुलझाने में लगे थे.

Next Article

Exit mobile version