दो बीडीसी सदस्यों ने दिया त्यागपत्र
उचकागांव. प्रखंड में प्रमुख के विरोधी दलों ने जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू कर माहौल को गरमा दिया है. कई दिनों से गुपचुप ढंग से विरोधी खेमे के सदस्य जोड़-तोड़ करने में लगे हंै. कोई 11 सदस्यों के साथ होने का जिक्र करता है, तो कोई 12 को साथ लेकर घूम रहा है. इसी कड़ी में […]
उचकागांव. प्रखंड में प्रमुख के विरोधी दलों ने जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू कर माहौल को गरमा दिया है. कई दिनों से गुपचुप ढंग से विरोधी खेमे के सदस्य जोड़-तोड़ करने में लगे हंै. कोई 11 सदस्यों के साथ होने का जिक्र करता है, तो कोई 12 को साथ लेकर घूम रहा है. इसी कड़ी में दो बीडीसी सदस्यों के इस्तीफा दे देने से प्रखंड की राजनीति और गरमा गयी है. हालांकि प्रखंड प्रमुख प्रतिभा देवी के प्रतिनिधि कमलेश बैठा ने बताया कि प्रमुख की कुरसी पर कोई खतरा नहीं है. विरोधी खेमा हवा में उठाव-पटक कर रहा है. दो बीडीसी सदस्यों के इस्तीफे की जानकारी अब तक नहीं है. यदि दोनों पंचायत समिति सदस्यों ने इस्तीफा दिया है, तो किसको दिया है, यह भी जानकारी नहीं है.