अब रंगीन होगा वोटर आइ कार्ड
गोपालगंज : अब आपका वोटर कार्ड आकर्षक होने जा रहा है. सफेद के बदले कार्ड रंगीन होगा. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. वहीं नव विकसित क्षेत्रों में नये मतदान स्थल बनाये जा रहे हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है […]
गोपालगंज : अब आपका वोटर कार्ड आकर्षक होने जा रहा है. सफेद के बदले कार्ड रंगीन होगा. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. वहीं नव विकसित क्षेत्रों में नये मतदान स्थल बनाये जा रहे हैं.
इससे वोटरों को वोट डालने में लंबा सफर नहीं तय करना पड़ेगा. जिले की छह विधानसभाओं में करीब 15.66 लाख वोटर हैं. आम तौर पर सफेद रंग का वोटर कार्ड जारी किये जाते हैं. इसमें 10 डिजट का नंबर और फोटो लगी होती है. वोटरों की शिकायत रहती है कि वोटर आइ कार्ड की प्रिटिंग सही नहीं है.
इससे फोटो साफ दिखायी नहीं पड़ती है, जिसे देखते हुए अब निर्वाचन आयोग वोटर कार्ड रंगीन करने जा रहा है. पिछले दिनों राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कलरफुल वोटर कार्ड में विशेष तरीके का लोगो लगाया जायेगा.
साथ ही कार्ड पर अंकित नाम, पता व विधानसभा का नाम और घोषणा को स्टाइलिश अक्षरों में लिखा जायेगा. शुरु आत में कलरफुल वोटर कार्ड नये वोटरों के बनाये जायेंगे. अभी इनकी कलर स्कीम तय करने की कार्रवाई चल रही है.
उधर, शहरी सीमा के आसपास नव विकसित क्षेत्रों में मतदान स्थल बनाये जा रहे हैं. यह स्थल दो किमी के दायरे में होगा.