19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में 15 लाख के सोना के साथ सीवान के दो तस्कर गिरफ्तार

बरौली थाने की पुलिस ने गुरुवार को सऊदी अरब से सोने की तस्करी कर लाने का खुलासा करते हुए कहला नहर के पास से दाे तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक क्रेटा कार समेत 15 लाख रुपये के 200 ग्राम सोना बरामद किया गया है.

गोपालगंज. बरौली थाने की पुलिस ने गुरुवार को सऊदी अरब से सोने की तस्करी कर लाने का खुलासा करते हुए कहला नहर के पास से दाे तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक क्रेटा कार समेत 15 लाख रुपये के 200 ग्राम सोना बरामद किया गया है. गिरफ्तार किये गये दोनों तस्कर सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारदापुर निवासी रवि कुमार और सरावे गांव निवासी संतोष कुमार बताये गये हैं. इनके पास से बरामद दो मोबाइलों की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दो तस्कर कहला से होकर गुजरने वाले हैं, जिनके पास केमिकल में मिला कर सोने की तस्करी की जा रही है और वे उनके ट्रॉली बैग के नीचे हैं. दोनों तस्कर उतर प्रदेश नंबर की कार में सवार हैं. पुलिस का मानना है कि पहली बार इस तरह के गिरोह का पकड़ा गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दोनों तस्करों को लखनऊ एयरपोर्ट से ट्रॉली बैग में सोना मिला था. सोने के ऊपर काले रंग के केमिकल की परत लगाकर ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में छिपाकर लाया जा रहा था. शोधन प्रक्रिया से सोनार से जांच कराने और एफएसएल टीम की जांच के बाद मामले में कार्रवाई शुरू की गयी है. सोना तस्करी के गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. यह कार्रवाई बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार, पुलिस पदाधिकारी आनंद कुमार सिंह, गृहरक्षक सलमान खान, छोटन मिश्रा, अरशद अली की टीम ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें