15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकडेंगा में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त करनेवाले 20 आरोपित हुए गिरफ्तार

मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव के समीप शराब तस्करों की गाड़ी का पीछा कर रही श्रीपुर पुलिस की वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में मीरगंज पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई घटना के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने की है.

उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव के समीप शराब तस्करों की गाड़ी का पीछा कर रही श्रीपुर पुलिस की वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में मीरगंज पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई घटना के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने की है. वहीं, बाकी आरोपित और उनके परिजन भी पुलिस की कार्रवाई के डर से गांव छोड़कर फरार हैं. गिरफ्तार आरोपितों में एकडंगा गांव के सन्नी राम, चंद्रिका सिंह, नागेंद्र सिंह, जनार्दन सिंह, गांगुली कुमार, राजू कुमार, लक्ष्मण राम, मिथिलेश कुमार, मन्नू कुमार, द्रविण कुमार, मन्नू कुमार, गुड्डू कुमार, विशाल कुमार राम, छोटेलाल मांझी, बुलेट कुमार, सुड्डू मांझी तथा भगवानपुर के राधा कृष्णा सिंह, द्रविण कुमार व संदेश कुमार साह शामिल हैं. वहीं, सीवान जिले के मुफस्सिल थाने के बासोपाली के विक्की कुमार व बड़हरिया थाने के तिहुरिया गांव के टिंकू मांझी शामिल हैं. बता दें कि सोमवार की सुबह मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव के समीप शराब तस्करों की वाहन का पीछा कर रही श्रीपुर पुलिस की गाड़ी को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में मीरगंज थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें ढाई दर्जन से अधिक लोगों आरोपित किया गया है. देर रात पुलिस ने छापेमारी कर मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मीरगंज थानाध्यक्ष किशोरी प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए मीरगंज थाने की पुलिस को निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें