एलआइसी एजंेट के अपहरण की आशंका
गोपालगंज. राहत सामग्री में धांधली करने, भेदभाव करने का विरोध करने पर मारपीट एवं धमकी देने को लेकर राजस्वकर्मी सहित तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है. यादोपुर थाने के मकसुदपुर गांव की मुसम्मात लक्ष्मी देवी ने राजस्वकर्मी मदन शर्मा सहित अन्य पर आरोप लगाया है कि नदी में उसके खेत […]
गोपालगंज. राहत सामग्री में धांधली करने, भेदभाव करने का विरोध करने पर मारपीट एवं धमकी देने को लेकर राजस्वकर्मी सहित तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है. यादोपुर थाने के मकसुदपुर गांव की मुसम्मात लक्ष्मी देवी ने राजस्वकर्मी मदन शर्मा सहित अन्य पर आरोप लगाया है कि नदी में उसके खेत एवं घर कट गये. इसके लिए सरकार की तरफ से राहत सामग्री बांटी जा रही है. इसके लिए लिस्ट भी बन रही है. वह राजस्वकर्मी के पास बार-बार गयी, लेकिन टाल-मटोल करते रहे. उसने इसक ा विरोध किया. लिस्ट में कई फर्जी लोगों के नाम जोड़े गये हैं. इसको लेकर उसे गाली-गलौज की गयी तथा मारपीट कर भगा दिया गया. पीडि़ता ने न्याय की मांग की है.