मुख्य सचिव ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
पदाधिकारियों को दिये गये कई आवश्यक निर्देशविकास योजनाओं में तेजी लाने का करंे पहलविभागों की रिक्तियों की हुुई समीक्षा संवाददाता, गोपालगंजबिहार सरकार के मुख्य सचिव एके सिन्हा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने डीएम कृष्ण मोहन सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों से उनके कार्यों की गहन […]
पदाधिकारियों को दिये गये कई आवश्यक निर्देशविकास योजनाओं में तेजी लाने का करंे पहलविभागों की रिक्तियों की हुुई समीक्षा संवाददाता, गोपालगंजबिहार सरकार के मुख्य सचिव एके सिन्हा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने डीएम कृष्ण मोहन सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों से उनके कार्यों की गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिये. बुधवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विभागीय पदाधिकारियों से समीक्षा की गयी. इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचइडी, आपूर्ति, विकास, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कल्याण विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की गयी. वहीं, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन वितरण की स्थिति का जायजा लिया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, डीपीओ सतीशचंद्र श्रीवास्तव, वरीय उप समाहर्ता शंकर शरण, शाहजहां, जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय आदि मौजूद थे.