सासामुसा पंचायत में विधायक ने लगाया चौपाल
– कहीं ट्रांसफॉर्मर, तो कहीं सड़क की सौगात फोटो न.12- विधायक अमरेंद्र पांडेय को समस्याएं सुनातीं महिलाएं.संवाददाता , गोपालजगंजकुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने अपने चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत सासामुसा पंचायत के आधा दर्जन गांवों में चौपाल लगाया तथा लोगों की समस्याएं सुनीं. चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने […]
– कहीं ट्रांसफॉर्मर, तो कहीं सड़क की सौगात फोटो न.12- विधायक अमरेंद्र पांडेय को समस्याएं सुनातीं महिलाएं.संवाददाता , गोपालजगंजकुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने अपने चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत सासामुसा पंचायत के आधा दर्जन गांवों में चौपाल लगाया तथा लोगों की समस्याएं सुनीं. चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्याएं सुनायीं. अधिकतर समस्याओं का विधायक ने निष्पादन किया. पंचायत के शीतल बरदाहां में सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की गयी. वहीं खानपटी मंे विधायक ने सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर तथा पोल – तार एक माह के भीतर लगवाने का आश्वासन दिया. खानपटी आरइओ पथ से आंगनबाड़ी तक पीसीसी सड़क निर्माण कराने का आश्वासन विधायक ने दिया. दलित बस्ती विंद टोली में सात चापाकल लगाने को कहा. मनियारा में चंद्रमा यादव के घर से आरइओ पथ का मरम्मत कार्य कराने की बात कही. वहीं, इसुआपुर, ओझापटी, धुर्नापटी में भी लोगों की समस्याएं सुन कर उसके निदान का आश्वासन दिया गया. मौके पर चंद्रमा राम, बुनियादी राम, रामेश्वर यादव, बटेश्वर पांडेय, देवेंद्र पांडेय, पप्पू पांडेय, विकास दुबे, भड़क मिश्र, बचउ मिश्र सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.