चोरी की गाय के साथ तीन चोर गिरफ्तार

गाय को तकिया गांव में बेचने लेकर पहुंचे थे चोर ग्रामीणों ने चोरों को पकडड़ कर पीटा, पुलिस को सौंपा संवाददाता , कुचायकोट पशु चोरी की घटना से आजिज हुए लोगों ने चोरी की गाय के साथ तीन चोरों को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया. चोरों को हिरासत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:02 PM

गाय को तकिया गांव में बेचने लेकर पहुंचे थे चोर ग्रामीणों ने चोरों को पकडड़ कर पीटा, पुलिस को सौंपा संवाददाता , कुचायकोट पशु चोरी की घटना से आजिज हुए लोगों ने चोरी की गाय के साथ तीन चोरों को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया. चोरों को हिरासत में लेकर पुलिस टीम कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है. इनके जरिये पूरे रैकेट का उद्भेदन होने की संभावना है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के मैरवा करण गांव के सृजन साह की गाय तथा बछड़े को मंगलवार की रात उसी गांव के रामरतन कुंवर, अनुराग साह समेत तीन चोर चोरी कर गोपालपुर थाना क्षेत्र के तकिया गांव में बेचने के लिए पहुंच गये. तकिया गांव में एक सप्ताह पहले से चोरी की गाय खरीदने की सेटिंग करने के बाद इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जब चोरी की गाय लेकर पहुंचे तो मांगी गयी रकम नहीं मिली. गाय को वापस लेकर जब लौटने लग,े तो इतने में बुधवार की सुबह अपनी गाय की तलाश में सृजन साह अपने लोगों के साथ पहुंच गया. गांव वालों के साथ मिल कर तीनों की पिटाई कर गोपालपुर पुलिस को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने बताया कि जैसे ही गाय बेचने के लिए लाने की सूचना मिली कि पुलिस ने पहुंच कर तीनों को दबोच लिया. इनसे पूछताछ की जा रही है. कई और चोरों की गिरफ्तारी इनके जरिये होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version