संसद भवन पर पे्ररक करेंगे आमरण अनशन
गोपालगंज. सांसद भवन के समक्ष प्रेरक आमरण अनशन करेंगे. बिहार राज्य प्रेरक साक्षर महासंघ एक व दो दिसंबर को संसद भवन पर विशाल प्रदर्शन-धरना एवं आमरण अनशन करेगा. संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी मानव संसाधन विभाग को पूर्व में दी जा चुकी है. निर्धारित तिथि तक मांगों के पूरा नहीं […]
गोपालगंज. सांसद भवन के समक्ष प्रेरक आमरण अनशन करेंगे. बिहार राज्य प्रेरक साक्षर महासंघ एक व दो दिसंबर को संसद भवन पर विशाल प्रदर्शन-धरना एवं आमरण अनशन करेगा. संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी मानव संसाधन विभाग को पूर्व में दी जा चुकी है. निर्धारित तिथि तक मांगों के पूरा नहीं होने पर संघ द्वारा एक तथा दो दिसंबर को निर्धारित कार्यक्रम के तहत कार्य किये जायेंगे. इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने तथा इसे सफल बनाने की अपील की गयी है.