वृंदावन में बराती वाहनों में टक्कर, 10 घायल
सीवान-गोपालगंज एनएच 85 पर हादसा दुल्हन लेकर लौटने के दौरान हुई घटना शहर के सरेया मुहल्ले से भोरे गयी थी बरात संवाददाता, गोपालगंज उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप गुरुवार की सुबह दो बराती वाहनों के बीच टक्कर हो गयी. इस हादसे में बरातियों से भरी बोलेरो गड्ढे में पलट गयी, जिससे 10 […]
सीवान-गोपालगंज एनएच 85 पर हादसा दुल्हन लेकर लौटने के दौरान हुई घटना शहर के सरेया मुहल्ले से भोरे गयी थी बरात संवाददाता, गोपालगंज उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप गुरुवार की सुबह दो बराती वाहनों के बीच टक्कर हो गयी. इस हादसे में बरातियों से भरी बोलेरो गड्ढे में पलट गयी, जिससे 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में लाया गया. हादसा उस समय हुआ, जब बराती दुल्हन लेकर अपने घर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के सरेया मुहल्ले से बुधवार की शाम बरात भोरे गयी थी. बरात से लौटने के दौरान सीवान-गोपालगंज एनएच 85 पर बोलेरो में भिड़ंत हो गयी. वाहन की टक्कर इतने तेज थी कि बरातियों से भरी बोलेरो गड्ढे में जा गिरी. बोलेरो पर सवार बराती बाबू राम महतो, मुकेश महतो, संतोष महतो, संजय महतो, मनोज मांझी, राम विलास मांझी, अनूप मांझी सहित 10 लोग घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. मौके पर पहुंची थावे थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया.