लापता किसान रहस्यमय ढंग से पुलिस को मिला
बैकुंठपुर : थाना क्षेत्र के बैकंुठपुर गांव से बुधवार को लापता हुए किसान को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर रहस्यमय ढंग से खोज निकाला. किसान की पत्नी सिमली देवी ने अगवा किये जाने की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि भोला पांडेय अचानक अपने घर से लापता हो […]
बैकुंठपुर : थाना क्षेत्र के बैकंुठपुर गांव से बुधवार को लापता हुए किसान को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर रहस्यमय ढंग से खोज निकाला. किसान की पत्नी सिमली देवी ने अगवा किये जाने की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि भोला पांडेय अचानक अपने घर से लापता हो गया था. पत्नी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. उसी दिन रात में लापता किसान निजी चिकित्सक डॉ उपेंद्र के पास पहुंचा. पुलिस को इसकी खबर मिली, मौके पर पहुंच कर पुलिस ने किसान को अपने साथ थाना ले आयी. परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. किसान भोला पांडेय ने अपहरण किये जाने की बात से इनकार किया. उसने बताया कि जमीन को जबरन रजिस्ट्री कराने का दबाव गांव के कुछ लोगों ने बनाया. जिसके कारण घर छोड़ कर वह भागने को मजबूर हुआ. पुलिस घटना को लेकर गहन जांच -पड़ताल कर रही है.