सहारा इंडिया शाखा प्रबंधक पर मामला दर्ज
गोपालगंज. मिली भगत कर फिक्स रुपये को हड़पने तथा विरोध करने पर गाली -गलौज करने एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए विजयीपुर के सहारा इंडिया शाखा के प्रबंधक सहित दो अन्य के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है. पीडि़त विजयीपुर थाना के मझवलिया गांव के छठु भगत ने न्याय की अपील की […]
गोपालगंज. मिली भगत कर फिक्स रुपये को हड़पने तथा विरोध करने पर गाली -गलौज करने एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए विजयीपुर के सहारा इंडिया शाखा के प्रबंधक सहित दो अन्य के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है. पीडि़त विजयीपुर थाना के मझवलिया गांव के छठु भगत ने न्याय की अपील की है. पीडि़त का कहना है कि उसने 26 हजार रुपये फिक्स डिपोजिट किये थे. पूरा होने पर वह लेने गया, तो उसका बांड ले लिया गया तथा बाद में आने के लिये कहा गया. पीडि़त जब बाद में गया तो भगा दिया गया.