घटिया निर्माण को ले ग्रामीणों ने किया हंगामा

संवाददाता, उचकागांवफोटो 17प्रखंड के जलालदी टोला गांव के ग्रामीणों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब बार-बार मना करने के बाद भी हेडमास्टर ने घटिया सामग्री से निर्माण कार्य कराना नहीं रोका. शुक्रवार की सुबह आक्रोशित होकर ग्रामीण स्कूल पहुंचे तथा हेडमास्टर से बात करनी शुरू की. लेकिन, हेडमास्टर को पहले से ही आभास था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 7:02 PM

संवाददाता, उचकागांवफोटो 17प्रखंड के जलालदी टोला गांव के ग्रामीणों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब बार-बार मना करने के बाद भी हेडमास्टर ने घटिया सामग्री से निर्माण कार्य कराना नहीं रोका. शुक्रवार की सुबह आक्रोशित होकर ग्रामीण स्कूल पहुंचे तथा हेडमास्टर से बात करनी शुरू की. लेकिन, हेडमास्टर को पहले से ही आभास था कि स्कूल में ग्रामीण हंगामा कर सकते हैं. इस कारण उन्होंने पहले से ही स्कूल के मेन गेट में ताला बंद कर रखा था. जब ग्रामीण स्कूल पर पहुंचे और ताला बंद देखा, तो गेट के बाहर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे. हेडमास्टर मोतीचंद चौधरी ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन ग्रामीण बात समझने को तैयार नहीं थे. ग्रामीण शाहनवाज हुसैन, गुफरान आलम, गरीब नवाज, एजाज, नौसाद आलम, कमरान सिद्दीकी, जाहिर सिद्दीकी, सैफुलहक का आरोप था कि हेडमास्टर द्वारा नियमों को ताक पर रख कर दो साल पूर्व ही मरम्मत कराये गये भवन को तोड़ दिया गया तथा नये भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. इतना ही नहीं, नये भवन के निर्माण में पुराने भवन की ईंट का ही इस्तेमाल किया जा रहा है. वरीय पदाधिकारियों से भी शिकायत की जा चुकी है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version