बाइक दुर्घटना में महिला समेत तीन घायल

मीरगंज. उचकागांव प्रखंड के नवादा परसौनी गांव में दो बाइकों पर सवार तीन लोग उस समय घायल हो गये, जब सड़क पर अचानक उनके सामने कुत्ता आ गया. घायल मुकेश कुमार, विश्वनाथ चौधरी तथा उनकी पत्नी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. सभी घायल हथुआ थाने के मछागर जगदीश गांव के हैं....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:02 PM

मीरगंज. उचकागांव प्रखंड के नवादा परसौनी गांव में दो बाइकों पर सवार तीन लोग उस समय घायल हो गये, जब सड़क पर अचानक उनके सामने कुत्ता आ गया. घायल मुकेश कुमार, विश्वनाथ चौधरी तथा उनकी पत्नी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. सभी घायल हथुआ थाने के मछागर जगदीश गांव के हैं.