दो दुकानों से लाखों की चोरी

घटना के बाद व्यवसायियों में नाराजगी नकद व लाखों रुपये का सामान दुकान से फोटो न. 28संवाददाता. महम्मदपुर ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घटना बढ़ गयी है. थाने से सौ गज की दूरी पर मीना बाजार की दो दुकानों का शटर तोड़ कर 10 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:02 PM

घटना के बाद व्यवसायियों में नाराजगी नकद व लाखों रुपये का सामान दुकान से फोटो न. 28संवाददाता. महम्मदपुर ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घटना बढ़ गयी है. थाने से सौ गज की दूरी पर मीना बाजार की दो दुकानों का शटर तोड़ कर 10 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. इस घटना से पूरे बाजार में दहशत का माहौल है. महम्मदपुर के मीना बाजार स्थित लक्ष्मी वस्त्रालय तथा अमित जेनरल स्टोर को प्रतिदिन की तरह व्यवसायी बंद कर गुरुवार की रात चले गये थे. इस बीच चोरों ने दोनों दुकानों के शटर को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और लक्ष्मी वस्त्रालय से 26 हजार नकद समेत एक लाख रुपये के कपड़े की चोरी कर ली. साथ ही अजीत जेनरल स्टोर में 45 हजार नकद समेत कीमती सामान की चोरी कर भाग निकले. शुक्रवार की सुबह जब दुकान खोलने व्यवसायी पहुंचे, तो शटर तोड़ जाने की सूचना दुकानदारों को दी. व्यवसायियों ने चोरी के सामान का आकलन करने के दौरान फफक पड़े. घटना की सूचना पर महम्मदपुर के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार स्थिति की जानकारी ली तथा चोरों की तलाश में छापेमारी शुरू की. समाचार लिखे जाने तक किसी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. शहर में चोरी का नहीं मिला सुराग गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मुहल्ले से दो दिन पूर्व हुई चोरी का सुराग पुलिस को नहीं मिला. विदेश में रहनेवाले मो सरफुद्दीन के घर से नकद सहित करीब दस-बारह लाख की संपत्ति चोरी कर ली गयी थी. नगर थाने में इस मामले को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. लेकिन पुलिस को चोरों का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. चोरी का सामान बरामद नहीं होने से परिजन परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version