आज होगी मनरेगा की जांच
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने दिया निर्देशमाह के दूसरे व चौथे बुधवार को होगी जांचडीएम के द्वारा गठित टीम करेगी जांचसंवाददाता. गोपालगंजबुधवार को पंचायतों में मनरेगा योजना की जांच की जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एसएम राजू ने डीएम कृष्ण मोहन को पत्र भेज कर मनरेगा योजना की जांच कराने का निर्देश दिया […]
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने दिया निर्देशमाह के दूसरे व चौथे बुधवार को होगी जांचडीएम के द्वारा गठित टीम करेगी जांचसंवाददाता. गोपालगंजबुधवार को पंचायतों में मनरेगा योजना की जांच की जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एसएम राजू ने डीएम कृष्ण मोहन को पत्र भेज कर मनरेगा योजना की जांच कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे बुधवार को सभी प्रखंडों की एक पंचायतों में मनरेगा की जांच किये जाने का निर्देश दिया है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में मनरेगा जांच की स्थिति काफी बदतर है. अब तक 234 पंचायतों में से मात्र 54 पंचायतों में मनरेगा योजना की जांच की गयी है. इस योजना में गड़बड़ी को देखते हुए 22 पीआरएस से जवाब तलब किया गया है, जबकि राशि वसूली की प्राथमिकी एवं सेवा मुक्त करने की कार्रवाई नहीं की गयी है.