शिक्षकों ने फूंका पूर्व सीएम का पुतला
सरकार की तानाशाही का जवाब शिक्षक के साथ जनता भी देगी संवाददाता.गोपालगंजबक्सर में आयोजित नीतीश कुमार के कार्यक्रम की असफलता के अंदेशे से परेशान होकर सरकार के इशारे पर पुलिस ने परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर को गिरफ्तार किया गया. यह बात जिला अध्यक्ष राकेश भारती ने कहीं. उन्होंने कहा कि इसके […]
सरकार की तानाशाही का जवाब शिक्षक के साथ जनता भी देगी संवाददाता.गोपालगंजबक्सर में आयोजित नीतीश कुमार के कार्यक्रम की असफलता के अंदेशे से परेशान होकर सरकार के इशारे पर पुलिस ने परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर को गिरफ्तार किया गया. यह बात जिला अध्यक्ष राकेश भारती ने कहीं. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में नगर के मौनिया चौक पर श्री कुमार का पुतला दहन किया गया. अध्यक्ष ने कहा कि तानाशाही तथा गैर जिम्मेवारी वाला कदम उठाते हुए शिक्षक नेता की गिरफ्तारी का जवाब शिक्षक के साथ जनता भी देगी. उन्होंने कहा कि अराजकता की घड़ी में सभी शिक्षक प्रदेश अध्यक्ष के साथ हैं. शिक्षक नेताओं ने कहा कि गिरफ्तारी के दौरान जेल मैनुअल का पालन नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि पेशेवर अपराधी की तरह किसी अज्ञात स्थान पर उन्हें रखा गया है. मौके पर नीलमणि शाही, विजय कुमार , नीरज पांडेय , हेमंत कुमार यादव, विष्णुकांत शुक्ला, राजीव रंजन आदि शिक्षक उपस्थित थे.