हड़ताल पर जायेगी गृहरक्षा वाहिनी
– संघ ने की बैठक -होमगार्ड नहीं रहेंगे बंधुआ मजदूर फोटो न.20संवाददाता.गोपालगंजपांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ हड़ताल पर जायेगा और मांगे पूरी नहीं हुई, तो अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. उक्त बातें संघ के केंद्रीय प्रतिनिधि देशबंधु आजाद ने कहीं. बैठक की जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने अध्यक्षता की. बैठक […]
– संघ ने की बैठक -होमगार्ड नहीं रहेंगे बंधुआ मजदूर फोटो न.20संवाददाता.गोपालगंजपांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ हड़ताल पर जायेगा और मांगे पूरी नहीं हुई, तो अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. उक्त बातें संघ के केंद्रीय प्रतिनिधि देशबंधु आजाद ने कहीं. बैठक की जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने अध्यक्षता की. बैठक में सचिव हरेंद्र सिंह एवं सदस्य शैलेश सिंह ने भाग लिया. केंद्रीय प्रतिनिधियों ने कहा कि पूर्व से चली आ रही पांच सूत्री समस्याओं को लेकर आठ दिसंबर से 12 दिसंबर तक सामूहिक हड़ताल की जायेगी. 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. संघ के जिला सचिव ने कहा कि जब तक हमलोग की मांग सरकार नहीं मानेगी, तब तक पटना की धरती पर जमे रहेंगे. सभा को पूर्व अध्यक्ष अशोक शाही , कार्यालय सचिव किसुन राम, राज किशोर राय , अजय कुमार सिन्हा आदि ने सभा को संबोधित किया .