पदोन्नति नहीं मिलने से लिपिक ों में असंतोष

मामला एसीपी, एमएसीपी व सेवा संपुष्टि कानिर्धारित तिथि पर नहीं हो रही स्थापना समिति की बैठकप्रशासन की कार्यशैली से क्षुब्ध हैं लिपिकसंवाददाता, गोपालगंजपदोन्नति नहीं मिलने से लिपिकों में दिनों-दिन असंतोष बढ़ता जा रहा है. समाहरणालय संवर्ग के कई ऐसे लिपिक हैं, जो सेवानिवृत्ति के कगार पर हंै. उन्हें अब तक प्रथम-द्वितीय एसीपी का लाभ नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 6:01 PM

मामला एसीपी, एमएसीपी व सेवा संपुष्टि कानिर्धारित तिथि पर नहीं हो रही स्थापना समिति की बैठकप्रशासन की कार्यशैली से क्षुब्ध हैं लिपिकसंवाददाता, गोपालगंजपदोन्नति नहीं मिलने से लिपिकों में दिनों-दिन असंतोष बढ़ता जा रहा है. समाहरणालय संवर्ग के कई ऐसे लिपिक हैं, जो सेवानिवृत्ति के कगार पर हंै. उन्हें अब तक प्रथम-द्वितीय एसीपी का लाभ नहीं मिल सका है. वहीं, कई ऐसे भी लिपिक हैं, जिनका एमएसीपी का लाभ वर्षों से लंबित है. इतना ही नहीं अपनी सेवा संपुष्टि की आस लगाये दर्जनों लिपिकों का धैर्य टूटने लगा है. ऐसे तो जिला प्रशासन के द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद से ही जिला स्थापना समिति की बैठक की तिथि निर्धारित की जाती है, लेकिन बैठक की तिथि नजदीक आने के साथ ही स्थगित कर दी जाती है. जिला स्थापना समिति की बैठक के लिए 22 नवंबर की तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिन जिले के प्रभारी सचिव संजय कुमार सिंह के आगमन कार्यक्रम को लेकर स्थगित कर दी गयी. अब जिला स्थापना समिति की बैठक कब होगी, तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है.क्या कहते हंै स्थापना उपसमाहर्तामैं छुट्टी पर था जिला स्थापना समिति की बैठक की जानकारी मुझे नहीं है. मेरी जानकारी में बैठक की अगली तिथि निर्धारित नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version