महा धरने में हजारों लोग लंेगे भाग
फोटो न .2गोपालगंज. आगामी चार दिसंबर को पटना में राजद द्वारा आहूत महा धरने में जिले से हजारों लोग जायेंगे. जिला राजद के अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री राम विचार राय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार के साथ सौतेला व्यवहार, नियुक्ति पर रोक […]
फोटो न .2गोपालगंज. आगामी चार दिसंबर को पटना में राजद द्वारा आहूत महा धरने में जिले से हजारों लोग जायेंगे. जिला राजद के अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री राम विचार राय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार के साथ सौतेला व्यवहार, नियुक्ति पर रोक एवं सरकार द्वारा काला धन पर वादाखिलाफ के विरोध में राजद द्वारा धरना दिया जायेगा. राजद के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजू ने कहा कि महा धरने में गोपालगंज से हजारों समर्थक पटना चलेंगे.