हथुआ में कल तक होगी बिजली में कटौती
हथुआ. प्रखंड में एक दिसंबर तक बिजली में कटौती होगी. इसके लिए दिन के 10 बजे से 6 बजे तक ग्रिड से बिजली सप्लाइ नहीं होगी. 28 नवंबर से बिजली कट की समस्या उत्पन्न हो रही है. उपभोक्ता बिजली की समस्या को लेकर हथुआ से मीरगंज पावर सब स्टेशन में दौड़ लगा रहे हैं. जेइ […]
हथुआ. प्रखंड में एक दिसंबर तक बिजली में कटौती होगी. इसके लिए दिन के 10 बजे से 6 बजे तक ग्रिड से बिजली सप्लाइ नहीं होगी. 28 नवंबर से बिजली कट की समस्या उत्पन्न हो रही है. उपभोक्ता बिजली की समस्या को लेकर हथुआ से मीरगंज पावर सब स्टेशन में दौड़ लगा रहे हैं. जेइ फिरोज अंसारी ने बताया कि लगातार पावर ग्रिड द्वारा कराये जा रहे 800 केवीए डीसी लाइन कार्य के कारण एक दिसंबर तक दिन में बिजली नहीं मिलेगी. उपभोक्ताओं को बिजली में कटौती की समस्या झेलनी पड़ेगी. उन्हें रात में बिजली मिलने की उम्मीद रहेगी.