डीएसओ ने कुचायकोट व मांझा में करायी फसल कटनी

प्रति हेक्टेयर उपज दर का किया गया आंकलनपदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई कटनीसंवाददाता. गोपालगंजजिला साख्यिकी पदाधिकारी ने कुचायकोट व मांझा प्रखंड के पंचायतों में फसल कटनी करायी. उन्होंने पंचायत स्तरीय अगहनी फसल कटनी प्रयोग मांझा प्रखंड के शेखपरसा पंचायत के रेड़वरिया गांव में फ सल कटनी करायी. जहां पर अगहनी फसल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 9:01 PM

प्रति हेक्टेयर उपज दर का किया गया आंकलनपदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई कटनीसंवाददाता. गोपालगंजजिला साख्यिकी पदाधिकारी ने कुचायकोट व मांझा प्रखंड के पंचायतों में फसल कटनी करायी. उन्होंने पंचायत स्तरीय अगहनी फसल कटनी प्रयोग मांझा प्रखंड के शेखपरसा पंचायत के रेड़वरिया गांव में फ सल कटनी करायी. जहां पर अगहनी फसल की उपज दर 51 क्विंटल 46 किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर पाया गया. इस मौके पर साख्यिकी प्रवेक्षक विजय कुमार मिश्र, किसान सलाहकार के अलावे किसान साकिर अली, सुभान साई के साथ दर्जनों की संख्या मंे किसान मौजूद थे. वही कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर पंचायत के पेटभरिया गांव में अगहनी फसल कटनी प्रयोग कराया गया. किसान अजय राय के खेत में फसल कटनी करायी गयी. जहां उपज दर 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पाया गया. इस मौके पर कुचायकोट के बीडीओ दृष्टि पाठक प्रखंड साख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार पासवान, उप मुखिया चंदेश कुमार राय, सरपंच ज्योति नारायण राय सहित कई ग्रामीण भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version