सेतु से जुड़ेगा डोमन बंजरिया और बघउच
– विधायक के चौपाल में हुई सौगात की बरसात – बनतैल पंचायत में पप्पू पांडेय ने लगाया चौपाल – लाखों रुपये के कार्य की घोषणा की – ग्रामीणों में आयी खुशियाली फोटो न. 10संवाददाता.गोपालगंज डोमन बंजारिया और बघउच गांव के सामने झरही नदी पर जल्द हीं सेतु का निर्माण होगा. इसकी अनुशंसा विधायक अमरेन्द्र कुमार […]
– विधायक के चौपाल में हुई सौगात की बरसात – बनतैल पंचायत में पप्पू पांडेय ने लगाया चौपाल – लाखों रुपये के कार्य की घोषणा की – ग्रामीणों में आयी खुशियाली फोटो न. 10संवाददाता.गोपालगंज डोमन बंजारिया और बघउच गांव के सामने झरही नदी पर जल्द हीं सेतु का निर्माण होगा. इसकी अनुशंसा विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने की . इससे डोमन बंजरीय -मतेया खांस , बनतैल और बघउच के बीच की दूरी सिमट जायेगी. अपने चौपाल कार्यक्रम के तहत कुचायकोट विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय ने बनतैल पंचायत के विभिन्न गांवों चौपाल लगाकर सौगात की बरसात की . सौगात पाकर ग्रामीणों में खुशी का ठिकाना न था. पंचायत के बघउच -बंजरिया ,बंतैल , रामुटोला , भामिटोला , भेडि़या टोला , मुर्गीया , रामगढ़वा ,मठिया गांव का दौरा किया . बघउच में विधायक ने टियूबवेल के मरम्मत कार्य की अनुशंसा की वहीं भामीटोला में छठ घाट की मरम्मती की अनुशंसा , बघउच में राम मंदिर में आर्थिक मदद, सौ केभीए का ट्रांसफॉर्मर एवं पोल तार की व्यवस्था करायी . भामीटोला में ट्रांसफॉर्मर लगाने एवं छठ घाट बनाने की विधायक ने अनुशंसा की . मौके पर शंभुनाथ पांडेय ,शौकत अली ,मनोज श्रीवास्तव ,शैलेश उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.