तस्करी के आठ पशु सहित पिकअप पकड़ गया
गोपालगंज. तस्करी के लिए पिकअप पर लाद कर जा रहे आठ पशुओं को पुलिस ने पिकअप सहित जब्त कर लिया है. हालांकि पशु तस्कर फरार हो गये हंै. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पशु तस्कर एकडेरवा की तरफ से भाग रहे थे. पीछा कर पकड़ा गया, जिसमें आठ पशु गाय एवं बछड़े हैं. पुलिस […]
गोपालगंज. तस्करी के लिए पिकअप पर लाद कर जा रहे आठ पशुओं को पुलिस ने पिकअप सहित जब्त कर लिया है. हालांकि पशु तस्कर फरार हो गये हंै. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पशु तस्कर एकडेरवा की तरफ से भाग रहे थे. पीछा कर पकड़ा गया, जिसमें आठ पशु गाय एवं बछड़े हैं. पुलिस ने पशुओं को आस-पास के लोगों को सौंप दिया गया है.