पारिवारिक सर्वेक्षण के आधार पर विकास की तैयारी

संवाददाता. बैकंुठपुरप्रखंड के गांवों के विकास पारिवारिक सर्वेक्षण के आधार पर करने की तैयारी शुरू है. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निर्देश पर सरकारी कर्मी अब नजरी नक्शा बनाने व पारिवारिक सर्वेक्षण सूची तैयार करने में जुटे है. हरेक वार्ड में डोर टू डोर जाकर घर में बिजली ,शौचालय , मकान की स्थिति , आय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 9:02 PM

संवाददाता. बैकंुठपुरप्रखंड के गांवों के विकास पारिवारिक सर्वेक्षण के आधार पर करने की तैयारी शुरू है. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निर्देश पर सरकारी कर्मी अब नजरी नक्शा बनाने व पारिवारिक सर्वेक्षण सूची तैयार करने में जुटे है. हरेक वार्ड में डोर टू डोर जाकर घर में बिजली ,शौचालय , मकान की स्थिति , आय स्त्रों ,बैंक एकांउट आदि का अवलोकन कर प्रखंड कार्यालय में रिपोर्ट की जा रहीं है बीडीओ तप्ति वर्मा ने बताया इसी रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न योजनाओं का लाभ गांवों में पांच वर्ष तक के लिये दी जायेगी. विकास योजना इसी आधार पर तैयार होगी. सर्वेंक्षण कार्य में कृषि सलाहकार , विकास मित्र , अंकेक्षण सहायक , रोजगार सेवक , प्रेरक, इंदिरा आवास सहायक आदि लगे है. मांनिटरिंग बीओ महम्मद सैफुल्लाह, जेई राकेश कुमार , केआरपी जयश्री प्रसाद आदि कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version