19191 छात्र व 19800 छात्राएं देंगे परीक्षाविगत वर्ष की अपेक्षा संख्या में कमीफोटो- गोपालगंज सदर हाइस्कूल में तैयारी करते छात्र-छात्राएं संवाददाता, गोपालगंजवर्ष 2015 में होनेवाली मैट्रिक परीक्षा में छात्रों से अधिक छात्राएं शामिल होंगी. 38 हजार नौ सौ 91 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 19 हजार आठ सौ छात्राएं हैं, जबकि 19 हजार एक सौ 91 छात्र हैं. विगत तीन वर्ष के आंकड़ों को देखा जाये, तो यह संख्या विगत तीन वर्षों की संख्या से न्यूनतम है. विगत तीन वर्षों के आंकड़ों पर गौर किया जाये, तो वर्ष 2012 में 44 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, तो 2013 में 47 हजार को पार गया. 39 हजार छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन वर्ष 2015 में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए इस बार यह संख्या 39 हजार के आसपास है. इन तीनों वर्षों में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है. हालांकि अधिकारी बताते हंै कि विलंब शुल्क के साथ होनेवाले रजिस्ट्रेशन से यह संख्या बढ़ सकती है. फिलहाल 39 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इसके साथ ही छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी में जुट गये हैं. एक नयी रणनीति के तहत कैसे अच्छा अंक आये इस प्रयास में छात्र-छात्राएं लग गये हैं. परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह है. वहीं, बढ़ती हुई जनसंख्या के बीच इस बार मैट्रिक परीक्षा में विद्यार्थियों में आयी कमी वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ी कर रही है. -एक नजर में पंजीकृत विद्यार्थी कुल उच्च विद्यालय – 127कुल पंजीकृत छात्राएं – 19800कुल पंजीकृत छात्र – 19191वर्ष 2013 में कुल परीक्षार्थी – 44 हजारवर्ष 2012 में कुल परीक्षार्थी – 42 हजार
BREAKING NEWS
मैट्रिक परीक्षा. छात्रों से अधिक होंगी छात्राएं
19191 छात्र व 19800 छात्राएं देंगे परीक्षाविगत वर्ष की अपेक्षा संख्या में कमीफोटो- गोपालगंज सदर हाइस्कूल में तैयारी करते छात्र-छात्राएं संवाददाता, गोपालगंजवर्ष 2015 में होनेवाली मैट्रिक परीक्षा में छात्रों से अधिक छात्राएं शामिल होंगी. 38 हजार नौ सौ 91 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 19 हजार आठ सौ छात्राएं हैं, जबकि 19 हजार एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement