एड्स से बचाव के लिए छात्रों ने निकाली रैली

– प्रभातफेरी कर चलाया जागरूकता अभियान – एड्स दिवस पर डीएवी विद्यालय ने निकाली रैली फोटो न.2संवाददाता, गोपालगंजजीवन है अनमोल, इसे मत जाने दो बेमोल. थोड़ी असावधानी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है. आपको निगलने के लिए एड्स खड़ा है. सोमवार को शहर में खुद शिक्षा का पाठ-पढ़ने वाले छात्र स्वस्थ जीवन का मंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 5:02 PM

– प्रभातफेरी कर चलाया जागरूकता अभियान – एड्स दिवस पर डीएवी विद्यालय ने निकाली रैली फोटो न.2संवाददाता, गोपालगंजजीवन है अनमोल, इसे मत जाने दो बेमोल. थोड़ी असावधानी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है. आपको निगलने के लिए एड्स खड़ा है. सोमवार को शहर में खुद शिक्षा का पाठ-पढ़ने वाले छात्र स्वस्थ जीवन का मंत्र फूंक रहे थे. एड्स से बचाव के लिए शहर में छात्रों ने दम भरा. विश्व एड्स दिवस पर डीएवी उच्च एवं मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं प्रभातफेरी की एवं लोगों में जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली. जागरूकता अभियान का श्रीगणेश सिविल सर्जन विभेष प्रसाद सिंह ने रैली को हरी झड़ी दिखा कर किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है. यह एचआइवी वायरस के कारण होता है. यह बीमारी लाइलाज है. इसका सबसे बड़ा कारण असुरक्षित यौन संबंध है. सिविल सर्जन द्वारा एड्स पर पढ़ाये गये पाठ को सुनने के बाद छात्रों की रैली शहर के विभिन्न सड़कों से गुजरी.

Next Article

Exit mobile version