मारपीट कर रुपये व चेन लूटी
गोपालगज. बाजार करके लौट रहे युवक से मारपीट कर दो हजार रुपये एवं सोने की चेन लूट ली है. पीडि़त मांझागढ़ के बलुही बाजार के रहनेवाले संजय प्रसाद ने भैसही गांव के निवासी मुनी चौधरी सहित चार लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
गोपालगज. बाजार करके लौट रहे युवक से मारपीट कर दो हजार रुपये एवं सोने की चेन लूट ली है. पीडि़त मांझागढ़ के बलुही बाजार के रहनेवाले संजय प्रसाद ने भैसही गांव के निवासी मुनी चौधरी सहित चार लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.