सख्ती के बीच शुरू हुई इग्नू की परीक्षा
-दो पालियों में 403 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा- कमला राय कॉलेज बना परीक्षा केंद्र फोटो न. 26-परीक्षा देते छात्र.गोपालगंज. सोमवार को सख्ती के बीच इग्नू की परीक्षा प्रारंभ हुई. पहले दिन दोनों पालियों में कुल 403 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. यह परीक्षा इग्नू के अंतर्गत संचालित जनवरी सत्र की ली जा रही है. एक मात्र […]
-दो पालियों में 403 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा- कमला राय कॉलेज बना परीक्षा केंद्र फोटो न. 26-परीक्षा देते छात्र.गोपालगंज. सोमवार को सख्ती के बीच इग्नू की परीक्षा प्रारंभ हुई. पहले दिन दोनों पालियों में कुल 403 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. यह परीक्षा इग्नू के अंतर्गत संचालित जनवरी सत्र की ली जा रही है. एक मात्र परीक्षा केंद्र कमला राय कॉलेज में है. परीक्षा के पहले दिन विभिन्न पाठ्यक्रमों के कई कोड की परीक्षा दी गयी. प्रथम पाली में 110 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि द्वितीय पाली में 403 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. यह परीक्षा पांच जनवरी तक चलेगी. इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत ज्यादातर वैसे परीक्षार्थी थे, जो स्वयं अभिभावक बन गये हैं तथा कहीं-न-कहीं कार्यरत हैं. कंद्राधीक्षक सह गोपालगंज इग्नू प्रभारी डीएस पांडेय ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है. मंगलवार को भी दोनों पालियों में परीक्षा होगी. -सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गयी विदाई बरौली. समारोह आयोजित कर उच्च विद्यालय बरौली में सेवानिवृत्त शिक्षक रामाविश्वास गिरि को शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने विदा किया. वे 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए हैं. छात्र ही नहीं पूरे बरौली में साधु सर के नाम से प्रसिद्ध रामाविश्वास गिरि को विदाई देते समय उपस्थित लोगों में दुख का भाव था. वे इस विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर भी कार्य कर चुके हैं. उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. विदाई समारोह में प्रधानाध्यापक मोहिबुल हक, आदित्यनाथ दूबे, पंकज गुप्ता सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं उपस्थित थे.