तापमान में कमी की उम्मीद, हवा में घुली ठंडकोहरे के कारण सड़क पर पसरा सन्नाटाफोटो नं-1 संवाददाता.गोपालगंज कोहरा के साथ दिसंबर की शुरूआत हुयी. सोमवार के सुबह 10 बजे तक कोहरा छाये रहा. घना कोहरा के कारण सड़को ं पर सन्नाटा पसरा रहा. मौसम कुछ डिग्री उतार चढ़ाव के साथ तापमान यह संकेत देने लगा है कि अगले एक दो दिनों में इसमें और गिरावट आएगी. मौसम विज्ञानी भी कुछ ऐसे ही उम्मीद जाहिर कर रहे हैं. कारण बता रहे हैं कि पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर पर झटका देने के बाद आगे बढ़ गया है. इसके पीछे चलने वाली ठंड हवा उत्तर बिहार तक पहुंचने लगी हैं. सोमवार को अधिकतम तापमान 30.5 तथा न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस था. भले ही इस तापमान ने दिन में गर्मी का अहसास कराया लेकिन सूर्यास्त के बाद तो ठंड महसूस होने लगी. हवा की तासीर में ठंड घुल गई है.अभी और बढ़ेगी ठंड मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय कहते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ ने जम्मू कश्मीर पर झटका दिया है. हवा का रु ख उतरी पश्चिमी होने के कारण वहां से चली ठंडी हवा पूर्वी उतर बिहार तक पहुंचने लगी है. हवा की तासीर में ठंड घुलती जा रही है. इसके चलते अगले एक दो दिन में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. दिन में धूप के तेवर में अभी कुछ दिन तक तल्खी भी महसूस होगी लेकिन हवा का झोंका ठंड का अहसास कराएगा.तापमान व आर्द्रता 24 घंटे में अधिकतम तापमान शून्य दशमलव आठ डिग्री बढ़कर 29.7 से 30.5 व न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री बढ़कर 12.1 से 13.5 डिग्री सेल्सियस हो गया. अधिकतम व न्यूनतम आर्द्रता का स्तर क्र मश: 84 व 41 पर स्थिर रहा.तीन दिनों में इस प्रकार रही तापमान की चाल (डिग्री सेल्सियस में)तिथि अधिकतम न्यूनतम28 नवंबर 28.6 11.129 नवंबर 29.7 12.130 नवंबर 30.5 13.5
BREAKING NEWS
कुहरे में हवा की तासीर में ठंड घुली
तापमान में कमी की उम्मीद, हवा में घुली ठंडकोहरे के कारण सड़क पर पसरा सन्नाटाफोटो नं-1 संवाददाता.गोपालगंज कोहरा के साथ दिसंबर की शुरूआत हुयी. सोमवार के सुबह 10 बजे तक कोहरा छाये रहा. घना कोहरा के कारण सड़को ं पर सन्नाटा पसरा रहा. मौसम कुछ डिग्री उतार चढ़ाव के साथ तापमान यह संकेत देने लगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement