लूटकांड मामले से मीरगंज में सनसनी
मीरगंज. सोमवार की सुबह मीरगंज नगर में एक साथ तीन घरों में डकैती की बात सुन कर नगरवासियों में सनसनी फैल गयी. पहला मामला गणेश सिनेमा के मालिक अनिल प्रसाद के घर में हुआ, जब घर मालिक अपनी ससुराल शादी में गये थे, तभी सीढ़ी लगा कर उनके घर में घुस कर अपराधियों ने एक […]
मीरगंज. सोमवार की सुबह मीरगंज नगर में एक साथ तीन घरों में डकैती की बात सुन कर नगरवासियों में सनसनी फैल गयी. पहला मामला गणेश सिनेमा के मालिक अनिल प्रसाद के घर में हुआ, जब घर मालिक अपनी ससुराल शादी में गये थे, तभी सीढ़ी लगा कर उनके घर में घुस कर अपराधियों ने एक लाख नकदी समेत पांच लाख की सम्पति लूट ली. वही दूसरे मामले में विष्णु सोनी की आभूषण की दुकान से लाखों रूपए की ज्वेलरी पीछे का दरवाजा तोड कर लूट लिया गया. इसके बाद अपराधियों ने उनके दक्षिण मुहल्ला स्थित घर पर भी धावा बोला तथा महिलाओं से मारपीट कर सम्पति लूट ली. घटना के बाद सिनेमा मालिक अनिल प्रसाद ने विष्णु सोनी व उनके लडकों समेत दस से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया है. वही दूसरे पक्ष ने भी प्रथम पक्ष पर मामला दर्ज कराया है. घटना की सूचना मिलते ही हथुआ एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद तथा मीरगंज थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने घटना स्थल का दौरा किया तथा स्थिति का जायजा लिया. मीरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में दोनों पक्षों में जमीन को लेकर रंजिश थी. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.