वारदात. महिलाओं को बंधक बना जम कर घटना को दिया अंजाम

मीरगंज में सिनेमा हॉल मालिक के घर डकैती1.10 लाख कैश सहित चार लाख की संपत्ति लूटी घटना के बाद दहशत, एसडीपीओ ने की जांच फोटो न. 29, 30 – चोरी के बाद व्यवसायी के घर पर भीड़ व चोरी के बाद दहशत में परिजन.संवाददाता. मीरगंज मीरगंज शहर के सिनेमा रोड में सोमवार की सुबह गणेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 9:02 PM

मीरगंज में सिनेमा हॉल मालिक के घर डकैती1.10 लाख कैश सहित चार लाख की संपत्ति लूटी घटना के बाद दहशत, एसडीपीओ ने की जांच फोटो न. 29, 30 – चोरी के बाद व्यवसायी के घर पर भीड़ व चोरी के बाद दहशत में परिजन.संवाददाता. मीरगंज मीरगंज शहर के सिनेमा रोड में सोमवार की सुबह गणेश सिनेमा हॉल के मालिक के घर डकैतों ने धावा बोल दिया. डकैतों ने घर में घुस कर महिलाओं को बंधक बना कर घंटों उत्पात मचाया. घर से 1.10 लाख कैश सहित चार लाख की संपत्ति लूट ली गयी. डकैती के दौरान विरोध करने पर महिलाओं की पिटाई भी की गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. मौके पर हथुआ के एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद, मीरगंज के थानाध्यक्ष नवीन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गये. पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिनेमा हॉल के मालिक अनिल प्रसाद के घर आठ-दस की संख्या में हमलावर पहुंचे. इस दौरान डकैतों ने घर में मौजूद दो महिलाओं को बंधक बना लिया. डकैतों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर रखा गया सामान लूट लिया. पीडि़त परिजनों ने 1.10 हजार नकद, कीमती सामान और लाखों के आभूषण लूटे जाने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी हैं. इधर, इस संबंध में हथुआ के एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद ने डकैती की घटना को पुरानी रंजिश बताते हुए मामले की गहराई से जांच करने की बात कही है. एसडीपीओ ने कहा कि पीडि़त के मुताबिक आठ नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version