रेलवे क्रॉसिंग पर सडक नहीं बनने से यात्री परेशान
संवाददाता, उचकागांवस्थानीय थाने से होकर गुजरनेवाली हथुआ-भटनी रेलखंड पर कई स्थानों पर समपार पथ का निर्माण नहीं होने से यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. संग्रामपुर गोपाल से बैरीया गांव तक प्रधानमंत्री सडक योजना के अंतर्गत सडक तो बना दिया गया पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप पथ निर्माण तथा रेल विभाग […]
संवाददाता, उचकागांवस्थानीय थाने से होकर गुजरनेवाली हथुआ-भटनी रेलखंड पर कई स्थानों पर समपार पथ का निर्माण नहीं होने से यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. संग्रामपुर गोपाल से बैरीया गांव तक प्रधानमंत्री सडक योजना के अंतर्गत सडक तो बना दिया गया पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप पथ निर्माण तथा रेल विभाग के बीच के अटकलों के कारण सडक को नहीं बनाया जा सका. जिससे यात्री आये दिन घायल हो जाते है. वही लाइन बाजार से ब्रहमाइन, डोरापुर आदि गांवों में जानेवाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि आखिर यह व्यवस्था क्यों रखी गयी है कि पूरा सडक बन जाता है और बीच में ही खराब रह जाता है. यह हाल कई जगहों पर देखा जा रहा है.