असामाजिक तत्वों के जमावडे से दुकानदारों को परेशानी असंपादित
संवाददाता, फुलवरियाश्रीपुर थाना क्षेत्र के मिश्रबतरहा बाजार में असामाजिक तत्वों के जमावडे से बाजार के दुकानदार काफी परेशान नजर आ रहे है. दुकानदार में भय बना रहता है, कि कही रात मे दुकान से सामान सहित रकम गायब न हो जाय. क्योंकि शाम के समय से ही असामाजिक लोगों का जमावडा नव बजे के बाद […]
संवाददाता, फुलवरियाश्रीपुर थाना क्षेत्र के मिश्रबतरहा बाजार में असामाजिक तत्वों के जमावडे से बाजार के दुकानदार काफी परेशान नजर आ रहे है. दुकानदार में भय बना रहता है, कि कही रात मे दुकान से सामान सहित रकम गायब न हो जाय. क्योंकि शाम के समय से ही असामाजिक लोगों का जमावडा नव बजे के बाद भी लगा रहता है. प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देती. अगर प्रशासन सही सलामत ध्यान दे तो जमावडा खत्म हो सकता है. तथा दुकानदार निश्चिंत रात में सो सकते है. दुकानदारों का कहता है कि मोबाइल की दुकान से मोबाइल नकद रूपए चुरा ली गयी. जिसमें किसी भी चोर की गिरफ्तारी आज तक नहीं हो पायी जिसको ले दुकानदारों में भय है.