पंचायतों में चौपाल लगा समस्याओं पर हुई मंथन

आपसी सहमति से निकाला गया समाधान का तरीकालोगों से की योजनाओं की धरातल पर उतारने की अपीलफोटो-27संवाददाता. गोपालगंजभाजपा के चौपाल कार्यक्रम के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता आदित्य नारायण पांडेय ने सदर प्रखंड के पंचायतों में चौपाल लगाकर मुखिया बीडीसी एवं वार्ड सदस्यों की समस्याओं को सूना एवं सभी वार्डों के समस्याओं को सूचीवद्ध कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 11:02 PM

आपसी सहमति से निकाला गया समाधान का तरीकालोगों से की योजनाओं की धरातल पर उतारने की अपीलफोटो-27संवाददाता. गोपालगंजभाजपा के चौपाल कार्यक्रम के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता आदित्य नारायण पांडेय ने सदर प्रखंड के पंचायतों में चौपाल लगाकर मुखिया बीडीसी एवं वार्ड सदस्यों की समस्याओं को सूना एवं सभी वार्डों के समस्याओं को सूचीवद्ध कर एकत्रित किया गया. केंद्र प्रायोजित योजना पांडेय ने धरातल पर उतरने की अपील भी की. सदर प्रखंड को मिलाकर श्री पांडेय ने अब तक 11 प्रखंडों से सभी पंचायतों में पंचायत चौपाल लगा चूके है. श्री पांडेय ने बताया कि सबका साथ सबका विकास के तहत जिले के सार्वजनिक विकास के लिए यह चौपाल लगाया जा रहा है. जाति की राजनीति से हट कर जब हम सभी वर्ग के लोग कदम से कदम मिलाकर चलेंगे तो हमारे समाज और देश को चौमुखी विकास होगा और हम हमेशा विकास की ओर अग्रसर होते रहेंगे. जब तक जाति पाती कि राजनीति समाप्त नहीं होगी तब तक हमारा समाज विभिन्न कुरितियों से घिरा रहेगा. अत: हमे कदम से कदम मिलाकर चलाने की आवश्यकता है. चौपाल ने मुख्य रूप से पंचायती राज मंच के जिलाध्यक्ष सह मुखिया रामाज्ञा यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा के हसनैन अंसारी सिद्धार्थ शुक्ल, मंडल अध्यक्ष विरबहादुर सिंह, सतेंद्र सिंह, किसान मोर्चा के प्रमोद सिंह, मुखिया विजय राय, सुरेश प्रसाद, राघव बैठा, अशोक सिंह, उपेंद्र साह, त्रिलोकी साह, नागा राम, धनंजय पाठक, संजय दुबे, बिल्लू श्रीवास्तव, प्रभु यादव, चून्नू शेख सहित सभी बीडीसी एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version