डिफॉल्टर पैक्स धान खरीद से होंगे वंचित
गोपालगंज : धान खरीद के कार्य में तेजी लाने के लिए सहकारिता विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं. मंगलवार को सभी पैक्सो के अध्यक्ष की आपात बैठक बुलायी गयी हैं. शहर के आंबेडकर भवन में दिन के 11 बजे से धान खरीद पर आम सहमति बनाने एवं सरकार के द्वारा जारी नियम कानून से […]
गोपालगंज : धान खरीद के कार्य में तेजी लाने के लिए सहकारिता विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं. मंगलवार को सभी पैक्सो के अध्यक्ष की आपात बैठक बुलायी गयी हैं. शहर के आंबेडकर भवन में दिन के 11 बजे से धान खरीद पर आम सहमति बनाने एवं सरकार के द्वारा जारी नियम कानून से उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए यह बैठक बुलायी गयी हैं.
बैंक के अध्यक्ष महेश राय तथा प्रबंध निदेशक चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि इस बार को-ऑपरेटिव को 60800 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य दिया गया हैं. जिसमें व्यापार मंडल को भी शामिल किया गया हैं. इस बार व्यापार मंडल को भी धान खरीद में शामिल करते हुए उन्हें भी कैश के्रडिट देने की तैयारी बैंक किया हैं.
प्रबंध निदेशक ने बताया कि जिले के 16 पैक्स डिफाल्टर घोषित किये गये हैं. जिन्हें धान खरीदने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इन पैक्सो ने पिछले वर्ष धान खरीदने के लिए बैंक से क्रेडिट कैश लेकर जमा नहीं किया. ऐसे पैक्सों को गबन मानते हुए उन पर रिकवरी के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही हैं. बैंक की 57 लाख की राशि इन पैक्सो के पास बकाया हैं. जिनकी भुगतान को लेकर बैंक काफी गंभीर हैं.