कुहरे में फंसीं ट्रेनें, चल रहीं लेट

गोपालगंज. मौसम का मिजाज बदलते ही ट्रेनों की लेट-लतीफी भी शुरू हो गयी. कुहरे में गाडि़यां फंसने लगी हैं. मंगलवार को थावे -छपरा रेलखंड पर ट्रेनें लेट चलीं. यात्री परेशान रहे. थावे – छपरा रेलखंड पर आधा दर्जन गाडि़यां लेट चलीं. गाडि़यां अभी से दो से आठ घंटे की देरी से चल रही हैं. विभागीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 4:02 PM

गोपालगंज. मौसम का मिजाज बदलते ही ट्रेनों की लेट-लतीफी भी शुरू हो गयी. कुहरे में गाडि़यां फंसने लगी हैं. मंगलवार को थावे -छपरा रेलखंड पर ट्रेनें लेट चलीं. यात्री परेशान रहे. थावे – छपरा रेलखंड पर आधा दर्जन गाडि़यां लेट चलीं. गाडि़यां अभी से दो से आठ घंटे की देरी से चल रही हैं. विभागीय जानकारों का कहना है कि अधिकतर गाडि़यांे के परिचालन पर कुहरे का असर पड़ेगा. गोरखपुर परिक्षेत्र में पहले से ही कुहासा लगना शुरू हो जाता है. रेल सूत्रों की मानंे, तो रूट की गाडि़यों में फॉग सेफ डिवाइस लगाये जा रहे हैं. कुहरे के कारण छोटी रेल लाइन पर ट्रेनंे 10 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही हैं.

Next Article

Exit mobile version