बरौली में धरना पर बैठेगा जदयू
गोपालगंज. जदयू ने छह दिसंबर को बरौली प्रखंड मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया है. प्रखंड मुख्यालय पर जदयू के कार्यकर्ता विधायक मंजीत सिंह के साथ धरना देंगे. यह धरना भारत सरकार के विरुद्ध आयोजित है. विधायक ने जिला प्रशासन को इसकी जानकरी देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के द्वारा किये जा […]
गोपालगंज. जदयू ने छह दिसंबर को बरौली प्रखंड मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया है. प्रखंड मुख्यालय पर जदयू के कार्यकर्ता विधायक मंजीत सिंह के साथ धरना देंगे. यह धरना भारत सरकार के विरुद्ध आयोजित है. विधायक ने जिला प्रशासन को इसकी जानकरी देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के द्वारा किये जा रहे सौतेलापन व्यवहार से आजिज होकर यह धरना आयोजित किया गया है. केंद्र सरका द्वारा इंदिरा आवास में कटौती, कालाजार विस्थापितों को इंदिरा आवास उपलब्ध नहीं कराने, मनरेगा योजना को बंद करने, गृहस्थी कार्ड उपलब्ध नहीं कराने, जन-धन योजना का खाता खोलने में बैंक के द्वारा अवैध वसूली करने, गन्ने के समर्थन मूल्य का निर्धारण करने जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर धरना दिया जायेगा.