कुचायकोट में बनेंगे 10 हजार शौचालय
कुचायकोट. प्रखंड क्षेत्र में 10 हजार नये शौचालय बनाये जायेंगे. निर्मल भारत अभियान को सफल बनाने को लेकर कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय के सभागार में कर्मियों व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बीडीओ दृष्टि पाठक ने की. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के अंत तक प्रखंड में 10 हजार नये शौचालय बनाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि […]
कुचायकोट. प्रखंड क्षेत्र में 10 हजार नये शौचालय बनाये जायेंगे. निर्मल भारत अभियान को सफल बनाने को लेकर कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय के सभागार में कर्मियों व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बीडीओ दृष्टि पाठक ने की. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के अंत तक प्रखंड में 10 हजार नये शौचालय बनाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि निर्मल भारत अभियान का व्यापक प्रचार- प्रसार कराया जायेगा, ताकि सभी लोग अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा सकें. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, साक्षर भारत सहित सभी विभागों को इस अभियान में शामिल किया जायेगा., ताकि लक्ष्य को पूरा किया जा सके. शौचालय का निर्माण करानेवाले प्रत्येक लाभुक को 46 सौ रुपये की सहयोग राशि चेक में माध्यम से मुहैया करायी जायेगी.