वेतन मान को लेकर होगा अनिश्चितकालीन धरना
छह दिसंबर को होगा बरौली प्रखंड का शिक्षक सम्मेलनसंवाददाता, गोपालगंज 22 दिसंबर से होनेवाले अनिश्चितकालीन घेराव में एक मांग होगी वेतनमान. वेतनमान से कम कुछ भी नहीं होगी स्वीकार . उक्त बातंे मध्य विद्यालय बरौली में आयोजित परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ बरौली प्रखंड की बैठक में आये शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ के जिला […]
छह दिसंबर को होगा बरौली प्रखंड का शिक्षक सम्मेलनसंवाददाता, गोपालगंज 22 दिसंबर से होनेवाले अनिश्चितकालीन घेराव में एक मांग होगी वेतनमान. वेतनमान से कम कुछ भी नहीं होगी स्वीकार . उक्त बातंे मध्य विद्यालय बरौली में आयोजित परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ बरौली प्रखंड की बैठक में आये शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष राकेश भारती ने कहीं . बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री भारती ने कहा 22 दिसंबर से चलने वाले आंदोलन को कई संगठनों द्वारा विफल करने की योजना है जिसे शिक्षक एक नुप्टा दिखा कर सकल नहीं होने दिया जायेगा . बैठक के अंत में बरौली प्रखंड स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 6 दिसंबर को करने का निर्णय लिया गया . सम्मेलन में प्रखंड इकाई का गठन किया जायेगा. बैठक को जिला अध्यक्ष राकेश भारती सहित हेमंत कुमार यादव, हरेंद्र यादव, संजय त्रिपाठी, रविरंजन कुमार, नागेंद्र, मो आलम, कृष्णा प्रसाद, राजीव सिंह, उदय प्रसाद, विनोद, मिथिलेश सिंह, शैलेश कुमार, सुनील सिंह, वसंत कुमार, मनोज यादव सहित कई शिक्षकों ने संबोधित किया.