मोबाइल पर प्यार, अकेले में शादी, फिर तलाक

गोपालगंज मोबाइल पर प्यार, अकेले में शादी, फिर दिया तलाक. न्याय के लिए पीडि़त युवती ने महिला थाने का दरवाजा खटखटाया है. बरौली थाने के देवापुर गांव की युवती ने बताया है कि उसके मोबाइल पर छह माह पूर्व मिस कॉल आया तथा वह उस नंबर पर बात करने लगी. बात का सिलसिला चार माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

गोपालगंज मोबाइल पर प्यार, अकेले में शादी, फिर दिया तलाक. न्याय के लिए पीडि़त युवती ने महिला थाने का दरवाजा खटखटाया है. बरौली थाने के देवापुर गांव की युवती ने बताया है कि उसके मोबाइल पर छह माह पूर्व मिस कॉल आया तथा वह उस नंबर पर बात करने लगी. बात का सिलसिला चार माह तक चला.

फिर युवक ने उसे मिलने के लिए शहर में बुलाया, तो वह दो माह पूर्व उससे गोपालगंज में मिली. यह सिलसिला कुछ दिन तक चालू रहा. युवक रजनीश उससे शादी कर लेने की बात कहते हुए कभी सीवान, तो कभी थावे तो कभी मीरगंज लेकर जाता था. फिर एक दिन उसे अकेले में बुलाया एवं माथे में सिंदूर डालते हुए शादी भी कर ली तथा तीन दिनों तक थावे में एक होटल में रखा. इसके बाद सीवान ले गया. वहां भी उसने एक होटल में दो दिन, फिर मीरगंज होटल में रखा.

जब वह गर्भवती हो गयी, तो दवा खिला कर नुकसान भी करा दिया. इधर, पीडि़ता ने जब उस पर अपने साथ घर ले जाने का दबाव डाला, तो उसे जल्दी अपने घरवालों से बात कर विधिवत शादी करने का विश्वास दिला कर घर लौटा दिया. दो दिन बाद उसने फोन किया, तो उधर से तलाक देने लगा. इतना ही नहीं जान से मारने तथा भूल जाने की धमकी दी गयी. पीडि़त युवती ने महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी को दिये आवेदन में फुलवरिया थाने के कोयलादेवा निवासी रजनीश कुमार के खिलाफ झूठी शादी रचाने तथा रेप करने एवं धोखाधड़ी की आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है. महिला थानाध्यक्ष ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version